BIOLOGY (जीव विज्ञान)
जीव विज्ञान विज्ञान की वह शाखा है जिसके अन्तर्गत हम सजीवों (जन्तु एवं वनस्पति) का अध्ययन करतें हैं। इसे दो भागों में बाँटा गया है।
A. जन्तु विज्ञान( BIOLOGY)
B. वनस्पति विज्ञान (Botany)
A.जन्तु विज्ञान (BIOLOGY )इसके अन्तर्गत हम मनुष्य के अलावा सभी, जीव-जन्तुओं का अध्ययन करतें हैं।
B. वनस्पति विज्ञान ( Botany) -इसके अन्तर्गत हम सभी प्रकार के पेड़-पौधों का अध्ययन करतें हैें ।
A. जन्तु विज्ञान ( BIOLOGY)
1.सजीवों के प्रमुख लक्षण कौन-कौन से हैं ?
उ. सजीवा के कुछ खास लक्षण हैं, .जो हमें निर्जीव में नहीं मिलती है सजीवों के मुख्य लक्षण निम्न हैं -
(1) विशिष्ट आकृति, (ii) शरीर रचना, (iii) पोषण, ( iv) श्वसन,(v) प्रजनन, (vi) वृद्धि, (vil) गति, (vili) उतेजनशीलता, (ix) मृत्यु ।
2,मानव शरीर में कितने तंत्र पाये जाते हैं ?
उ.मानव शरीर में कुल आठ (8) तंत्र पाए जाते हैं, जो निम्न हैं -
(i) पाचन-तंत्र (ii)रक्त परिसंचरण तंत्र, (iii)श्वसन तंत्र, (vi) तंत्रिकातंत्र, ( v ) प्रजनन तंत्र, (vi ) कंकाल तंत्र, (vii) मांसपेशीय तंत्र, (vili) उत्सर्जन तंत्र।
3.पाचन तंत्र में कौन-कौन स अंग भाग लेते हैं ?
उ.पाचन तंत्र में निम्नलिखित अंग हिस्सा लेते हैं-
(i)मुँह, (ii)अमाश्य, (ii)पक्वाशय, (iv)छोटी आँत, (v) बड़ी आँत ।
4.रक्त (Blood)के कितने ग्रुपों में बाँटा गया है ?
उ.रक्त को मुख्यत: चार ग्रुपों में बाँटा गया है । A, B, AB और
O-जिसमें समूह ओ को सामान्य दाता(Universal DOnor) एवं ग्रुप AB सामान्य प्राप्त करता(Universal Acceptor) कहते हैं l
Next pase
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें