जन्तु विज्ञान ( BIOLOGY)


5.मस्तिष्क (Brain)के कितने भाग होते हैं और उनके क्या कार्य हैं?

उ.मस्तिष्क के तीन भाग होते हैं।
1.. मेडुला यह सबसे नीचे वाला भाग है जो मेरूरज्जू (SpiralCord) से जुड़ा रहता है । इसके द्वारा हृदय गति, श्वसन, रक्तदाव एवं ताप नियंत्रित होते हैं ।

2. सेरीबेलम- यह शरीर का संतुलन एवं विभिन्न पेशियों के मध्य कार्य के साथ सामंजस्य बनाए रखता है ।

3. सेरेब्रम- यह सबसे ऊपर एवं सबसे विकसित भाग है । वह समस्त तंत्रिका-तंत्र पर नियत्रण रखता है । जैसे-घ्राण, सुनना, देखना, स्मृति, बुद्धिमाता एवं अनुभव ।


6.पाचन (Digestion) किसे कहते हैं ?

उ.जन्तु जोा भोजन करते हैं वे जटिल एवं अघुलनशील अणुओं के रूप में होते हैं । जटिल व अघुलनशील से सरल व घुलनशील रूप में भोजन के बदलने की क्रिया को पाचन कहते हैं ।

7.श्वसन(Respiration) किसे कहते हैं ?

उ.वातावरण से आक्सीजन शरीर के अन्दर लेना, उसे कोशिका तक
पहुँचाना, कोशिका में आक्सीकराण के फलस्वरूप बने कार्बन डाईऑक्साइड को शरीर से बाहर निकालने की क्रिया को श्वसन कहते हैं।

Next read

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें