Botany (वनस्पति विज्ञान)
1.पौधों के प्रमुख तंत्रों के नाम बताएं ।
उ,पौधों में दो तंत्र पाए जात हैं।
(i)मूल तंत्र, (ii) प्रोह तंत्र ।
2.जड़ का विकास किससे होता है?
उ. जड़ का विकास बीज के मूलांकुर से होता है ।
3.जड़ कितने प्रकार की होती है ?
4.अपस्थानिक जड़ किस कहते हैं ?
उ.जिस जड़ का विकास बीज के मूलांकुर से न होकर पौधे के विभिन्न आंगों से होता है।
5.जड़ के प्रमुख कार्य क्या हैं ?
उ.जड का प्रमुख कार्य जमीन में जल एंव खनिज लवणा का अवशोषण एंव पौधे को जमीन से स्थिर खड़ा रखना
6.तना का विकास कैसे होता है ?
7.तना कितने प्रकार का होता है ?
उ.यह दी प्रकार का होता है-
शाकीय तना- दूब, घास, पुदीना, आदि ।
(il) काष्ठीय तना- आम, अमरूद, बरगद, आदि ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें