8.भूमिगत तने का नाम बताएं ।
उ.आलू, अदरख, प्याज, लहसून, इत्यादि ।
9.तने के कौन-कौन से कार्ये हैं ?
उ. तन के मुख्यत: तीन कार्य हैं। (i) पौधे को यांत्रिक प्रवलता प्रदान करला | (I) खाद्य पदार्थों को स्थानांतरण । (ifi) खाद्य-संप्रह ।
10.पत्तियाँ कितने प्रकार की होती हैं ?
उ. पत्तियाँ दो प्रकार की होती हैं-
(1) सरल पत्ती (Simple Leaf), (ii) संयुक्त पती (Compound Leaf)
पत्तियों के उदाहरण👉
11.परागण किसे कहते हैं ?
उ.परागकर्णो का परागकोश से निकलकर फूल के वर्तिकाग्र तक पहुचनकी क्रिया को परामण कहते हैं ।पर-परागण कितने प्रकार का होता हैं? उदाहरण क साथ बताएँ।
12, पर -परागण कितने प्रकार का होता है? उदाहरण के साथ बताइएl
उ.पर -परागण चार प्रकार से होता है
(1) वायु परामण- मकई, धान, ज्वार, आदि । , (2) जल परागण कमल । (3) कीट परागण - गुलाब, गेंदा, रातरानी, इत्यदि K(4) जन्तु परागण- ऑलl
13. प्रकाश- संश्लेषण (Photosynthesis) किसे कहते हैं?
उ.वह जैव रासायनिक प्रकरण हैं जिसमें हरे पेड़ पौधे सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में जमीन द्वारा अवशोषित जल एवं खनिज लवण वायुमंडलीय कार्बन- डाईऑक्साइड (Co°) की सहायता से कार्बोहाइड्रेट का निर्माण वह जैव रासयनिक प्रकरण है जिसमें हरे पेड-पौधे, सूर्य के प्रकाश की करता हैंl
✨1 Part Boutny reade✨
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें